FeaturedJamshedpurJharkhand

शिशु डैमकॉम क्लब भुवा फुटबॉल ट्रॉफी पर एएमसी खुचीडीह ने जमाया कब्जा, एसडीसी भुवा को उपविजेता का खिताब

आदित्यपुर । शिशु दामकोम क्लब एसडीसी भुवा के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता टीम एएमसी खुचीहीह रही. टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मैच में एएमसी खुचीडीही की टीम में एसडीसी भुवा को पराजित यह खिताब हासिल किया. इस तरह से एसडीसी भुवा की टीम इस टूर्नामेंट की उपविजेता टीम रही. वहीं, बीटीएमएमएस पोंडेहासा, बीडीकेएमसी मटकमबेरा, रोशन स्पोर्टिंग, सोमाय स्पोर्टिंग, विभान स्पोर्टिंग, ठाकुर एफसी की टीम टूर्नामेंट में तीसरे से छठे स्थान पर रही. प्रतियोगिता के समापन समारोह के मौके पर बतौर अतिथि समाजसेवी डॉक्टर बेसरा, भाजपा नेता बास्को बेसरा, पूर्व प्रधानाध्यापक आरएन पात्रो, समिति के मुख्य संरक्षक गुलिया बेसरा, बागुन बेसरा, संरक्षक दाखिन बेसरा, अध्यक्ष लालू बेसरा, गांधी महतो, सालो सोरेन, सिमोल बेसरा, नंदलाल बेसरा, राजू हेम्ब्रम, शिबू बेसरा एवं ग्राम के सभी सदस्य मौजूद रहे. उनके हाथों विजेता टीम को 50 हजार नकद और ट्रॉफी देकर और उप विजेता 40 हजार नकद और ट्ऱॉफी देकर सम्मानित किया गया. वहीं, टूर्नामेंट में तीसरे से आठवें स्थान पर रहनेवाली टीमों के अलावा बेहतर प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को व्यक्तिगत प्राइज देकर भी सम्मानित किया गया. बता दें कि इस टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन बीते शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुवा के प्रधानध्यापक, क्लब के अभिभावक सह वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया गया था. इस मौके पर समाजसेवी श्यामापदो गोराई, क्लब के अध्यक्ष लाल बेसरा, मुख्य संरक्षक सह माझी बाबा गुलिया बेसरा, रवींन्द्र बास्के, नंदलाल बेसरा, राजू हेंब्रम एवं क्लब के सदस्य मौजूद थे. हर वर्ष की तरह इस बार भी इस टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया. इसका दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया.

Related Articles

Back to top button