FeaturedJamshedpur
शांतिनगर स्पोर्टिंग ने पोईला बैसाख के अवसर पर लोगो के बीच बांटा चना-गुड़ ओर शर्बत

रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया प्रखंड के उत्तरांचल स्थित शांतिनगर में पोइला बैसाख का पर्व के अवसर पर शांतिनगर स्पोर्टिंग के द्वारा ग्रामीणों के बीच चना-गुड़ और शर्बत का वितरण किया गया. यह पर्व बंगाली समुदाय द्वारा नए साल के रूप में मनाया जाता है. इस दौरान शांतिनगर स्पोर्टिंग की ओर से बांग्ला नववर्ष के अवसर पर राहगीरों एवं स्थानीय लोगों के बीच सुबह 8 बजे से ही चना-गुड़ एवं शर्बत का वितरण किया गया. इस मौके पर क्लब के तरुण मंडल, सुकांत नायक, मदन बेरा, केसब नायक, सुशांत नायक, शुरू नायक, चरण सोरेन, दिलीप नायक, त्रिदिबेश नायक, मोतीलाल महतो, अपील नायक, कृष्णा महतो, ठंडा नायक, अनंत नायक, राजा नायक आदि उपस्थित थे.