FeaturedJamshedpur

विधायक समीर मोहंती ने डुंगरी पहाड़ी पर बांग्ला नववर्ष के अवसर पर 108 कलश यात्रा के साथ जगधात्री मंदिर निर्माण का किया भूमि पूजन

चाकुलिया प्रखंड के बेंद पंचायत स्थित विधायक समीर मोहंती के पैतृक गांव के समीप स्थित डुंगरी पहाड़ी पर बांग्ला नववर्ष के अवसर पर 108 कलश यात्रा के साथ जगधात्री मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया. इस अवसर पर विधायक समीर महंती ने अपनी पत्नी नयना महंती के साथ गांव के तालाब से जल भरकर 108 महिलाओं के साथ कलश यात्रा निकाली. यह कलश यात्रा गांव का परिभ्रमण कर पूजा स्थल पहुंचकर कलश स्थापित किया. इसके उपरांत पूजन शुरू हुआ. इस दौरान पुजारी श्यामा महापात्रा ने विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण कर पूजन कराया. मंदिर निर्माण को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह दिखा. इस दौरान विधायक समीर मोहंती ने कहा कि इस डुंगरी पर ग्रामीणों के सहयोग से 60 लाख की लागत से 50 फीट ऊंचा भव्य जगाधत्री मंदिर का निर्माण किया जाएगा. यह मंदिर तैयार होने में 2 वर्ष लक्ष्य दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस डुंगरी को धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग क्षेत्र के ग्रामीण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के साथ-साथ तालाब का जीर्णोद्वार भी किया जाएगा. इस मौके पर नगर अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, उपाध्यक्ष सुमित लोधा, अभय महंती, गजेंद्र सिंह, शंकर रुंगटा, विनीत रुंगटा, टुलु साव, लोकनाथ महंती, नित्यानंद महंती, जवाहर लाल महंती, प्रकाश महंती,अमीर पोलाई, मलय महंती, गौतम दास, अनूप महंती, संजय लोधा, राकेश महंती, राजा बारिक, तोतन खामराय, शुभदीप दास, देवाशीष दास, अभिषेक कुमार, अभिलाष पटनायक, गोबिंदो खामराय, देवाशीष दास, मिथुन कर, राहुल महतो आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button