विहिप के मार्गदर्शन में व हिन्दू उत्सव समिति के आयोजन में गोलमुरी से निकलेगा हिन्दू नववर्ष यात्रा
जमशेदपुर; साकची में सभी हिन्दू संगठनों की एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें विश्व हिंदू परिषद,हिन्दू उत्सव समिति,हिन्दू जागरण मंच, हिन्दू जनजागरण मंच, सनातन उत्सव समिति,रंगरेटा समाज व अन्य के प्रतिनिधि उपस्थित हुए और यह तय किया गया कि आगामी 1 अप्रैल को होने वाला भव्य हिन्दू नववर्ष यात्रा जिसका आयोजन हिन्दू उत्सव समिति करेंगी और यात्रा का मार्गदर्शन विश्व हिंदू परिषद करेगा यह यात्रा गोलमुरी केबुल क्रिकेट मैदान से सैकड़ो संतो के संखनाद के पश्चात निकलेगी जो साकची स्थित सुभाष मैदान (आमबगान) में भारत माता की आरती के साथ संपन्न होगी गोलमुरी स्थान को सामूहिक रूप से इसलिए तय किया गया कि विगत दिनों पहले ही ईसाइयों द्वारा हिन्दू एवं सिक्ख परिवारों को अवैध तरीके से लोभ लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया गया था ,इसलिए वहां के सनातन परिवरों को सबलता प्रदान करने के लिए गोलमुरी क्षेत्र को तय किया गया यह यात्रा का एकत्रीकरण दोपहर 2 बजे उक्त मैदान में होगा कोल्हान के सभी क्षेत्रों से लगभग 5 लाख की संख्या में इस यात्रा में हिन्दू ,सिक्ख,जैन व बुद्ध धर्मावलंबी पहुंचेगें इस बैठक में मुख्य रूप से अजय गुप्ता, रवि सिंह,चिंटू सिंह,अमित शर्मा,बलबीर मंडल ,शंकर राव,मंजीत सिंह,गोपी राव दीपक वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे