FeaturedFestivalJamshedpurJharkhand

विश्वकर्मा समाज द्वारा नि:शुल्क छठ सेवा शिविर लगाया गया

जमशेदपुर । बाराद्वारी स्थित जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज सांस्कृतिक भवन प्रागंण में विश्वकर्मा समाज द्वारा छठ व्रतियों के लिए नि:शुल्क सेवा शिविर लगाया गया। जिसमें व्रतियों को सुप, नारियल, दीया, अगरबत्ती, ईख इत्यादि नि:शुल्क वितरण किया गया। सैकडों छठ व्रति माता ,बहनों ने शिविर का लाभ उठाया।
महामंत्री सुजीत शर्मा ने बताया की समाज की सेवा ही समाजिक सेवा का पहला कदम है। कार्यक्रम में समाज के केन्द्रीय पदाधिकारीयों के अलावा संरक्षक,आजीवन और साधारण सदस्यों के साथ स्थानिय लोगो ने भी बढ चढ कर हिस्सा लिये।

Related Articles

Back to top button