FeaturedJamshedpurJharkhand
विश्व मलेरिया दिवस पर किया गया जागरूक
जमशेदपुर । विश्व मलेरिया दिवस पर गुरुवार को आईएचएमओ जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से काशीडीह स्ट्रेट माइल रोड स्थित अग्रवाल क्लिनिक में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया. सीनियर कंसल्टेंट फिजिशियन डॉ आरएल अग्रवाल ने बताया कि मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है, जो मलेरिया संक्रमित मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है. कहा कि गर्मी के मौसम में बर्तनों, कूलर आदि में पानी इकट्ठा होता है. खराब पड़े टायरों, कचरे में जलजमाव से मलेरिया मच्छर पनपते हैं. उन्होंने घर के पास जल जमाव न होने देने और रात में सोते वक्त मच्छरदानी का उपयोग करने को कहा. कार्यक्रम संयोजक एसआरके कमलेश ने वर्ष 2024 की थीम एवं जहां होता है पानी का ठहराव, वही करता है मलेरिया मच्छर का फैलाव इत्यादि स्लोगन पर जोर दिया.