FeaturedJamshedpurJharkhand

विश्व प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर राजेश्वरी मोदी 11 जून को जमशेदपुर में

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर नारायण रेकी सत्संग परिवार की बैठक आयोजित

जमशेदपुर । सामाजिक संस्था नारायण रेकी सत्संग परिवार टाटानगर की ओर से जीवन जीने का नया अंदाज कार्यक्रम का आयोजन 11 जून रविवार को लोयला स्कूल के फेसी ऑडिटोरियम में होने जा रहा हैं। इसमें मुख्य वक्ता विश्व प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर रेकी ग्रैंड मास्टर नारी रत्न राजेश्वरी मोदी (राज दीदी) है। पिछले एक माह से इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु शनिवार को साकची स्थित ओम प्लाजा में सत्संग परिवार की सदस्यों की एक बैठक संस्था की टाटानगर सेंटर हेड उमा अग्रवाल सुल्तानिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि 15 साल से बड़े सभी लोग इस कार्यक्रम में आ सकते हैं। यह कार्यक्रम महिलाओं एवं पुरूषों दोनों के लिए है। रविवार 11 जून को सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक शहरवासी राज दीदी की पावन वाणी सुनेंगे। जिससे उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होंगे। उनकी मुख्य सहयोगी प्रीति अग्रवाल सुल्तानिया ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इस आयोजन का हिस्सा बनना चाहिए। जिससे स्वयं के साथ-साथ हमारे टाटानगर का भी विकास होगा। इसमें इंट्री पास के माध्यम से ही प्रवेश मिलेगा। इंट्री पास के लिए 7549808656 एवं 9835553911 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। बैठक में मुख्य रूप से प्रमिला गोयल, संध्या मुरारका, आशा चौधरी, सरला मुरारका, शैल अग्रवाल सुल्तानिया, किरण अग्रवाल सुल्तानिया, स्मिता मुनका, सरिता अग्रवाल, लक्ष्मी भरतीया, सुधा अग्रवाल सुल्तानिया, विद्या अग्रवाल, पिंकी सिंह, सुषमा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, संतोष अग्रवाल सुल्तानिया आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button