FeaturedJamshedpurJharkhand
विश्व नर्स दिवस : नर्सों को 3 महीने का वेतन देने में असमर्थ सिविल सर्जन ने बताया फंड की कमी
जमशेदपुर (गोलमुरी) विश्व नर्स दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश ने बताया पूर्वी सिंहभूम में कोविड-19 काल में जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा करने वाली नर्सों का माह दिसंबर 2021/ जनवरी 2022 /फरवरी 2022 – 3 माह का वेतन देने में असमर्थ सिविल सर्जन जुझारू माझी ने बताया कोविड-19 फंड नहीं होने से तत्काल सभी नर्सों एवं लैब टेक्नीशियन का 3 महीने से वेतन देने में असमर्थता जताई , आज विश्व नर्स दिवस के मौके पर एसआरके कमलेश ने कोविड-19 काल में नर्सों के योगदान , नर्सों की भूमिकाएं अलग-अलग , नर्सिंग इंसानियत की सबसे महान सेवा , अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर हमारे नर्सिंग एंजल्स को सलाम , आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटेंगल को समर्पित, उनकी याद में 12 मई को नर्स दिवस मनाया जाता है।