FeaturedJamshedpurJharkhand

जोगेश्वर मुखी की 37 वी पुण्यतिथि सादगी से मनाई गई


जमशेदपुर : भालुबासा के मुखी बस्ती में पूर्व कांग्रेसी नेता टिस्को हरिजन कोआपरेटिव सोसाइटी के पूर्व चेयरमैन, पूर्व लोकप्रिय मुखिया सह समाजसेवी स्वर्गीय जोगेश्वर मुखी उर्फ जोगेश मुखी के 37 में पुण्यतिथि के अवसर पर बड़े ही सादगी पूर्ण तरीके से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जिसमें सर्वप्रथम आए हुए अतिथियों के द्वारा स्वर्गीय जोगेश्वर उर्फ जोलेश मुखी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

इसके उपरांत सभा में उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया गया । दूसरे कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व संध्या काल में भालूबाशा के” जोलेश चौक ” में समाज के लोगों के द्वारा उनकी स्मृति में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित आए हुए अतिथियों एवं वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा स्वर्ग जोगेश्वर मुखी ‘ जोगेश ‘ ने अपने मुखिया कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्य किए उन्होंने समाज के सभी वर्ग के लोगों साथ लेकर आपसी भाईचारा बनाते हुए मुखी समाज के सर्वांगीण विकास हेतु विशेषकर खेलकूद , पर्व त्यौहार , शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाए थे । आज के युवा वर्ग तथा मुखिया को स्वर्गीय जलेश्वर बाबू के पद चिन्हों पर चलकर उनके मार्गदर्शन में अपने समाज के विकास एवं उत्थान के लिए , समाज को एक सूत्र में बांधकर कार्य करने की आवश्यकता है । मौके पर मुखी समाज की दो महिला कार्यकर्ता आरती देवी मुखी और अरुणा मुखी को सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए शाल और पुष्प गुच्छ देकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के द्वारा अभिनंदन किया गया ।इस श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया- परेश मुखी ,संचालन – केंद्रीय मुखी समाज के उपाध्यक्ष शंभू मुखी डूंगरी और धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी – जगदीश मुखी ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से हरी मुखी , जय सागर बागदल, लक्ष्मण मुखी , टी के लाल मुखी, मुंजिम मुखी , अजय मुखी , निर्मल मुखी , नीलकंठ मुखी , विमल मुखी, राजा मुखी , धीरज मुखी, महेश मुखी , भीमसेन मुखी, विनोद मुखी, बृजेश मुखी, हेमंत, सिद्धार्थ , सुमित्रा देवी , सुनंदा देवी , इंदिरा देवी, सुमी देवी , सुषमा , दुर्गेश , मीरा, बबीता, गीता , बंदना एवं काफी संख्या में उपस्थित मुखी समाज के गणमान्य लोगों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button