विद्यार्थियों को हौसला अफजाई करने पहुंची कमेटी
गुरु नानक स्कूल में टीकाकरण अभियान शुरू
जमशेदपुर। गुरु नानक विद्यालय साकची में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों का कोविड संक्रमण से बचाव का टीकाकरण अभियान गुरुवार को शुरू हुआ।
विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने विद्यालय प्रबंध कारिणी कमेटी के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, महासचिव दलबीर सिंह, उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह राजू , कोषाध्यक्ष अजीत सिंह गंभीर, संतोख सिंह परिसर पहुंचे।
प्रधान हरविंदर सिंह ने टीकाकरण से होने वाले लाभ बताते हुए बच्चों को, दो गज दूरी मास्क है जरूरी, का संदेश दिया।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन के मद्देनजर विद्यालय अभी बंद है परंतु आपके शिक्षक आप की ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं और उन क्लासों में आपको मैट्रिक के प्रथम चरण की परीक्षा की तैयारी करनी है।
वही पूछे जाने पर प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं जिला उपायुक्त सूरज कुमार तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार जताया कि उन्होंने विद्यालय में एएनएम एवं टेक्निकल टीम को भेजकर टीकाकरण अभियान चलाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय में बच्चों को कोवैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया और गुरुवार को इसके लिए 250 स्लॉट ही आवंटित किए गए थे।