FeaturedJamshedpurJharkhand

लोगो से गाड़ी भाड़ा में चलवाने के नाम पर ठगी करने वाला एक गिरफ्तार मुख्य आरोपी अभी भी चल रहा फरार;जुगसलाई

Jamshedpur thugs


जमशेदपुर;में एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है जिसमे औरंगजेब इस्लाम नगर जुगसलाई का रहने वाला व्यक्ति दुसरो से कार भाड़े में चलवाने के नाम पर लेता था उसके साथ ही टाटा स्टील में रेजिस्ट्रेशन के नाम पर भी अलग पैसे ऐंठता था तकरीबन 25-30 गाड़ी मालिको को लगा चुका है चुना पुलिस ने औरंगजेब को मिल्लत नगर से गिरफ्तार किया है जब कि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। मामला तब प्रकाश में आया जब ठगी के शिकार हुए मुन्ना चौबे से बात की तो उन्होंने बताया कि लॉक डाउन में सभी की परिस्थिति बहुत खराब थी उस वक़्त वो एक गाड़ी रखे थे मारुति इको लॉक डाउन होने के कारण वो लोग गाड़ी को बेचने का मन बना लिए थे क्योंकि बैंक का लोन भरना था तभी उनके पास औरंगजेब नामक व्यक्ति आया और बोला कि गाड़ी बेचने की क्या ज़रूरत है आपकी गाड़ी को हम टाटा स्टील में चलवा देंगे गाड़ी का टाटा स्टील में रेजिस्ट्रेशन के नाम पर औरंगजेब ने उनसे 28000 रुपये लिए बदले उसके बाद औरंगजेब ने उनको एग्रीमेंट की लेकिन कोई एग्रीमेंट नही किया ।जब ठगी के शिकार मुन्ना चौबे ने पूछा कि मैं आपको अपनी गाड़ी ओनर बुक सबकुछ दे रहा हु तो उसके बदले में आपके पास क्या सबूत है कि आप मेरी गाड़ी टाटा स्टील में चलवा दीजिएगा तब ओरंगजेब ने एक सादे कागज में लिख कर दिया कि मैं ये गाड़ी इनसे ले रहा हु बदले में मै इनको हर माह 18000 रुपये दूंगा उसके बाद ओरंगजेब ने उस गाड़ी को बंधक में रख दिया और उसे पैसे उठा लिए मुन्ना चौबे ने बताया कि इसके पीछे एक बहुत बड़ा गिरोह काम कर रहा है अब तक जुगसलाई थाना में 5 गाड़िया बरामद कर ली गयी हैं और अंदेशा लगाया जा रहा है कि कम से कम 25 से 30 गाड़ी इनलोगो के पास से और निकलेगी फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैफिलहाल 5 गाड़ियों को बरामद करने में भोजपुरी समाज के अप्पू तिवारी ने पुलिस की सहायता की इसमें अभी औरंगजेब नामक आदमी की गिरफ्तारी हो गयी हैं मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button