FeaturedJamshedpur

रोटी बैंक के प्रमुख मनोज मिश्रा ने छाया नगर में किया झंडा तोलन

जमशेदपुर। ह्युम पाइप स्थित छाया नगर मे रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से गरीब बच्चो के लिए इंग्लिश स्पोकन एवं कम्प्यूटर क्लास की निशुल्क सेवा 15 अगस्त की संध्या से आरंभ कर दी गयी है, उक्त जानकारी रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छाया नगर मे झंडोत्तोलन कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन मे दिया। उन्होने बताया की कोरोना पीड़ित गरीब परिवार के बच्चों क़ो भी इसका लाभ प्रदान किया जायेगा।आजादी के 75वे वर्ष गांठ के अवसर पर पूर्वी सिंहभूम के सरकारी उच्च विद्यालय के सेवा निवृत 75 वर्षीय शिक्षक श्री गणेश राम ने छाया नगर मे रोटी बैंक के कार्यालय मे झंडोत्तोलन किया। कार्यकर्म के दौरान क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीत गाये और डांस प्रस्तुत किया।कार्यक्रम मे ही बच्चों के बीच पेन पेंसिल किताबें, कॉपी, मास्क सहित मिठाईया वितरित की गयी | आज के कार्यक्रम मे जमशेदपुर महिला शक्ति मंच के सदस्यों ने सहयोग किया और कार्यक्रम क़ो भव्य बनाया। कार्यक्रम क़ो सम्बोधित करने वालों मे मनोज मिश्रा के अलावा रेणु सिंह,आर सी प्रधान, सलावत महतो, हरदीप सिद्धू, जसवंत सिंह, श्याम लाल, आर के दास, अनिमा दास, देवाशीष दास,विजय दुबे, इंकर कुमार, रोहित कुमार, वंदना मोदक, सुमित्रा कुमारी, मंजू शर्मा, रीना दास, सावित्री, देवला हेमब्रम, गीता देवी, सीमा देवी, सुषमा कुमारी सहित काफ़ी संख्या मे सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button