राजस्थान कल्याण परिषद ने 250 ग्रामीणों को दिया नये गर्म कपड़े
जमशेदपुर। राजस्थान कल्याण परिषद, अग्रसेन भवन साकची की ओर से पूर्वी सिहभूम जिला के पोटका प्रखंड के नारदा पंचायत के ढेंगाम गाँव मे कड़ाके की सर्दी को देखते हुए 250 जरूरतमंद ग्रामीणों महिलाओं, बुजुर्गो एवं बच्चों के बीच नए गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। मौके पर बतौर
मुख्य अतिथि उपस्थित पोटका विधायक संजीव सरदार ने राजस्थान कल्याण परिषद के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि परिषद के सदस्य जमशेदपुर से 40किमी दूर उड़ीसा से सटे, सबर जाति के गाँव “ढेंगाम“ पहुंच कर यहाँ के लोगो के बीच नये गर्म कपड़े का वितरण कर जो सेवा का कार्य किया है इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय वो कम होगी। क्योकि अधिकांश सामाजिक संस्थाए इतने दुर सुदूरवर्ती गाँवो मे नही पहुँच पाती है। इस कार्यक्रम में राजस्थान कल्याण परिषद के नरेश कांवटिया, ओम प्रकाश रिंगसिया, महावीर मोदी, दीपक पारीक, बजरंग लाल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, ओम प्रकाश झांझरिया, श्याम खंडेलवाल, सांवरमल अग्रवाल, सुनील देबूका, डॉ मंटू गोस्वामी, सबर मुखिया हेमाल सरदार आदि उपस्थित थे।