FeaturedJamshedpurJharkhandNational

रांची के कास्टिंग डायरेक्टर रंजीत जौहरी कर्ज लेने के बाद पैसा नहीं लौटा रहा

नही लौटने की बार बार देता धमकी और कहता है डुब गया पैसा

रांची। रांची के रहने वाले एवं खुद को कास्टिंग डायरेक्टर बोलने वाले रंजीत जौहरी चाईबासा के पत्रकार तिलक कुमार वर्मा से फरवरी 2023 में ₹10000 कर्ज लिया था यह कर्ज उसने अपने क्रेडिट कार्ड के पैसे भरने के लिए चार दिन का समय लेकर लिया था जो कि वह चार दिन में नहीं लौटाया। फिर रंजीत जौहरी ने बोला कि एक महीने के अंदर सारा पैसा वापस कर देंगे मगर वह नहीं लौटाया । कहा कि उसका जो इंटरेस्ट होगा वह दे देगा। मगर वह न इंटरेस्ट दिया न ही कर्ज वापस किया। ऐसे करते-करते 6 महीना बीत गया ।

बार-बार कहने पर रंजीत जौहरी ने धमकी देते हुए कहा कि ज्यादा बोलोगे तो पैसा नहीं लौटाएंगे। तो फिर तिलक वर्मा ने कहा कि ठीक है हमको जो करना है कर लेंगे तो इस पर रंजीत जौहरी ने मात्र ₹5000 सितंबर महीने में दिया। उसके बाद एक महीने का टाइम लेकर बोला कि सारा पैसा 15 अक्टूबर तक लौटा देंगे। बार-बार फोन करने पर भी और मैसेज करने पर भी रंजीत जोहरी का एक ही जवाब आ रहा था पैसा होगा तो देंगे अभी नहीं है मेरे पास जबकि वह बार-बार तारीख पर तारीख देते चला गया। फिर उसने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद पैसा लौटा देंगे फिर वह बहाना मार दिया उसके बाद कहा छठ पूजा के 2 दिन बाद पैसा लौटा देंगे मगर वह नहीं लौटाया और ना ही फोन उठा रहा है फिर उसे मैसेज में बात हुई कि पैसा वापस करो फिर वह अपना बहाना करने लगा। तो इस पर तिलक वर्मा ने कहा पैसा आज का आज भेजो तो इस पर रंजीत जोहरी ने दुर्व्यवहार कर बात करने लगा। इस बीच दोनों में अनबन हुई। फिर रंजीत जोहरी ने कहा कि पैसा नहीं लौट आएंगे जो करना है कर लो उसके बाद रंजीत जौहरी ने व्हाट्सएप, फेसबुक, कॉल लिस्ट से ब्लॉक कर दिया। यह एक बहुत बड़ा फ्रॉड का मामला है। कुछ समय के बाद बहुत जल्द वहां के लोकल थाना में चाईबासा के पत्रकार तिलक वर्मा शिकायत दर्ज करेंगे।

Related Articles

Back to top button