युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बने राकेश साहू
जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव बनने पर अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू को सोमवार को बागबेड़ा में सम्मानित किया गया। तैलिक साहू महासभा की महिला अध्यक्ष पूजा साहू के नेतृत्व में बागबेड़ा गांधीनगर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि समाज के युवा को आगे बढ़ने से आने वाले समय में समाज के लोग और ज्यादा मजबूत और स्वास्थ्य होंगे। इस अवसर पर राकेश साहू ने कहा कि समाज के साथ युवा कांग्रेस को अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया है। उन्होंने तैलिक समाज के सभी सक्रिय सदस्य एवं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी श्रीनिवास, राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा, प्रदेश प्रभारी इमरान अली, सह प्रभारी जैनेंद्र पांडे एवं प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, नेहा साहू, शिव लोचन साहू, संजय साहू शैलेंद्र कुमार, चंद्रिका प्रसाद आदि मौजूद थे। मालूम हो कि विगत दिनों युवा कांग्रेस का चुनाव हुआ था। उसका रिजल्ट कुछ दिन पहले निकला था बाकी बचे हुए सभी का चुनाव परिणाम रविवार को युवा कांग्रेस के वेबसाइट पर डाला गया, जिसमें राकेश साहू को प्रदेश का महासचिव बनाया गया हैं।