मॉब लिंचिंग की बड़ी फैक्ट्री है भाजपा:: बाबर खान
जमशेदपुर। दिनाक 10,1,2022 को झामूमो नेता बाबर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि धनबाद में मानसिक रूप से पीड़ित जीशान खान को मारपीट कर थूक चटाने की घटना निंदनीय है हमेशा भाजपा और उसके सहयोगी भाजपा के इशारे पर करते हैं और सच है कि मॉब लिंचिंग की बड़ी फैक्ट्री है भाजपा जो निर्दोष बेकसूर असहाय लोगों का लिंचिंग करवाती है और आपसी सद्भावना को बिगड़ती है बाबर खान ने कहा कि धनबाद की घटना पर फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर दोषियों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और दोषी जितना बड़ा हो उसकी गिरफ्तारी अविलंब की जाए आज मोब लिंचिंग के कानून बनने पर हेमंत सरकार ने माननीय सुप्रीम कोर्ट का आदेश का पालन किया है सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य सरकार को मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने का निर्देश दिया था लेकिन जहां भाजपा राज्य सरकार है उसने आज तक इस लिंचिंग पर कानून बनाने पर विचार नहीं किया जो दुर्भाग्य है यह इस बात को दर्शाता है कि मॉब लिंचिंग को बढ़ावा भारतीय जनता पार्टी देती है जिस कारण भाजपा के पेट में दर्द शुरू हो चुका जो हमेशा मॉब लिंचिंग के नाम पर अल्पसंख्यक को निशाना बनाती है झारखंड सरकार ने मोब लिंचिंग का कानून बना कर हेमंत सरकार ने इंसानियत का पैगाम दिया है जो भाजपा और उनके सहयोगी को बैचेनी बड़ा दी है
आप सभी का
बाबर खान
JMM
10,1,22