FeaturedUttar pradesh

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न


प्रयागराज जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के निर्देश के क्रम में विशेष संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की बैठक मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने 18 अक्टूबर से 17 नवम्बर, 2021 तक संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं 18 अक्टूबर से 01 नवम्बर, 2021 तक चलने वाले दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय अन्र्तविभागीय बैठक की। संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के नियंत्रण हेतु सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया है। मुख्य विकास अधिकारी ने डीपीआरओ एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त चिकित्सा अधीक्षकों को ग्राम स्तर पर सभी ग्राम प्रधानों को इस अभियान मे शत-प्रतिशत जोड़ने हेतु निर्देशित किया। ग्राम प्रधान द्वारा कोविड टीकाकरण में सहयोग करने एवं अच्छी प्रगति वाले ग्राम प्रधान को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागी बनाया जाये। पंचायती राज विभाग द्वारा प्रत्येक ग्राम प्रधानों के साथ गोष्ठी करके उनकी सहभागिता ले तथा निगरानी समितियों को सक्रिय करते हुए बाहर से आ रहे लोगो की जांच कराया जाना सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई, एण्टी लार्वा छिड़काव आदि सुनिश्चित कर लिया जाये। नगर निगम द्वारा जो क्षेत्र नगर निगम के अन्तर्गत आते है, उनकी साफ-सफाई, छिड़काव तथा कहीं पर भी पानी आदि इकट्ठा न होने पाये। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में जो बच्चे है, उन्हें साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जाये। आईसीडीएस, माध्यमिक शिक्षा, कृषि रक्षा, पशु चिकित्साधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यान विभाग की समीक्षा की तथा सभी को अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करने के निर्देश दिये है। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी श्री नानक सरन, डीडीओ श्री ए0के0 मौर्या सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button