FeaturedJamshedpurJharkhandPoliticsUncategorized

मुखी समाज भालूबासा का चुनाव कल तैयारी पूरी 1800 मतदाता चुनेंगे अपने मुखिया और महामंत्री को

जमशेदपुर; हर 3 साल के उपरांत होने वाले भालुबासा मुखी समाज का समाजिक आम चुनाव इस वर्ष दिनांक 6 अगस्त 2023 दिन रविवार को होने जा रहा है यह चुनाव मुखिया एवं महामंत्री पद के लिये होता है इसमे सीतारामडेरा क्षेत्र के कुल 1800 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने मुखिया और महामंत्री को चुनेंगे, हालांकि इसमें मुखिया और महामंत्री पद के लिए महिला प्रत्याशियों को मौका नहीं दिया गया लेकिन कमेटी ने यह दावा किया है कि अगले चुनाव में जरूर वह महिलाओं को मुखिया और महामंत्री के पद के लिए जरूर मौका देंगे इस बार मुखिया पद के लिए पोरेश कुमार मुखी जिनका चुनाव चिन्ह उगता हुआ सूरज छाप , मंगलनाथ मुखी चुनाव चिन्ह नगाड़ा छाप एवं महेश कुमार मुखी जिनका चुनाव चिन्ह मयूर पंख है महामंत्री पद के दावेदार के रूप में मुजिम मुखी चुनाव चिन्ह फूटबाल छाप, रविकेश मुखी चुनाव चिन्ह जोडा आम और दिमेश मुखी चुनाव चिन्ह पंखा छाप है यह चुनाव निम्नलिखित कमेटी के देखरेख में हो रहा है जो इस प्रकार है पर्यवेक्षक श्रीमान लक्ष्मण मुखी चुनाव पदाधिकारी श्रीमान छोटेलाल मुखी वरिष्ठ सलाहकार के रूप में जे0 बेहरा,छबी मुखी,जॉनी मुखी,शत्रुघन नायक , अंगद मुखी,कैलाश मुखी,प्रेस प्रवक्ता सरजू मुखी मुन्ना मुखी कोषाध्यक्ष गोपीनाथ मुखी शंकर मुखी वरिष्ठ सक्रिय सदस्य के रूप में माडुरू मुखी,नरदीप मुखी,बिनोद मुखी,राजू मुखी,परसुनाथ मुखी,निर्मल मुखी,बबलू मुखी,मनोज मुखी, एवं महिला सदस्य के रूप में मिस्तू सोना,बबिता देवी,शिवानी महानंद,खुसबू देवी,कोशलिया देवी आदि

Related Articles

Back to top button