FeaturedJamshedpurJharkhand

मायुमं सुरभि शाखा के शिविर में 82 लोगों ने करायी स्वास्थ्य जांच

राहुल सिंह तोमर
जमशेदपुर। रविवार की सुबह मारवाड़ी युवा मंच स्अील सिटी सुरभि शाखा द्वारा गोलमुरी पार्क में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच डी-क्लब (डायबिटिक क्लब) का आयोजन किया गया। जिसमें 82 लोगों की रक्तचाप, मधुमेह एवं वजन की जांच की गई। शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी ने बताया कि हर बीमारियों का जड़ मोटापा, रक्तचाप एवं मधुमेह है। अगर हम समय रहते इन तीन चीजों को नियंत्रण में कर लें तो हमें बड़ी बीमारियों का खतरा कम रहेगा। इसी उद्देश्य के साथ शाखा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है और आगे भी करती रहेगी। इसे सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी, नीलम देबूका, सचिव निधि अग्रवाल, रूपा अग्रवाल, शालिनी गुप्ता, प्रीति देबूका, रिंकू अग्रवाल, नीतिका अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button