FeaturedJamshedpur

मानगो संकोसाई में जेसीबी से गड्ढा खोदने के क्रम में पाइप फटने से दर्जनों घर में पानी कलेक्शन टूटा

सिमरन कौर
जमशेदपुर। अज्ञात जेसीबी के द्वारा गड्ढा करने के क्रम में संकोसाई रोड नंबर 5 के दर्जनों मकानों के पानी कनेक्शन का पाइप टूटा। पाइप टूटता देख जेसीबी वाला मौके से हुआ फरार । स्थानीय लोगों के बुलावे में भाजपा नेता विकास सिंह मौके में पहुंच कर जेसीबी वाले का पता लगाया ।मानगो संकोसाई रोड नंबर 5 के मुहाने में एक जेसीबी सड़क के बगल में गड्ढा करना आरंभ किया जिसके कारण दर्जनों मकान के पानी की आपूर्ति की पाइप टूट गई और पाइप टूटता देख जेसीबी वाले गड्ढे में मिट्टी भर के वहां से भाग खड़े हुआ । स्थानीय लोगों को पानी की होने लगी भारी किल्लत । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को स्थानीय लोगों ने बताया कि नवरात्रा के समय बहुत ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी। पानी के एक एक बूंद के लिए लोग परेशान हो गए । मौके में पहुंचे विकास सिंह के
अथक प्रयास के बाद पता चला कि जेसीबी हाईटेंशन तार वाले संवेदक की थी विकास सिंह ने दूरभाष उन्हें जमकर फटकार लगाया और मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही। संवेदक ने अपनी गलती स्वीकारते हुए भरोसा दिलाया कि जल्द मरम्मत का कार्य करा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button