FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मानगो गांधी मैदान में यूसीसी के खिलाफ आक्रोश सभा आज


जमशेदपुर । ऑल इंडिया माइनोरिटी सोसल वेलफेयर फ्रंट का साकची स्थित एक होटल में 21जुलाई 2023 को होने वाले समान नागरिक संहिता के विरोध जन आक्रोश सभा की जानकारी देते हुए के केंद्रीय महासचिव बाबर खान और झारखण्ड के प्रदेश प्रवक्त सरफराज हुसैन ने सयुक्त रूप से कहा के इस्लाम धर्म कुरान और शरियत पर आधारित हैं। इस्लाम धर्म की पहचान शरीयत और कुरान है जिस पर हमरा ईमान है। मुस्लमान अपने ईमान से सौदा नहीं कर सकते जिस को लेकर 21 जुलाई 23 को मानगो गांधी मैदान में होने वाला जन आक्रोश सभा संविधानिक अधिकार राइट टु प्रोटेस्ट के तहत् सर्वधर्म जन सभा शांति पूर्वक होगा। जिस में सभी धर्म के लोग यू सी सी पर अपने विचारों को रखेंगे। इस जन सभा में धर्मगुरु भी अपने धार्मिक स्वतंत्रता पर बोलेंगें। जन सभा की जानकारी देते हुए बाबर खान ने कहा क्यू,आर,कोड के मध्यम से उपस्तित लोग लॉ कमीशन को अपना विरोध दर्ज कराएंगे। साथ ही यू सी सी के विरोध पर मामहिन राष्ट्रपति के नाम हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। और 22/7/23 को एक मेमोरेंडम राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम द्वारा डीसी जमशेदपुर को दिया जायेगा। इस जन सभा की निगरानी फ्रंट के लग भाग (135) लोग करेंगें। जो सभा में आयेंगे उन लोगों के बीच संदिग्धों पर नजर रखेंगे। जरूरत पड़ने पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों का मदद करेंगे। बाबर खान ने ज़िला प्रशासन से अनुरोध किया कि सभा में शामिल होने वालों को दिकत ना हो याता यात प्रभावित ना हो इस पर सहयोग करें। सभा 5 बजे शाम से 9 बजे रात खत्म कर दिया जायेगा। सभा को संबोधित करने वाले केवल यू सी सी के विरोध पर ही अपने विचारों को रखेंगे। किस भी व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी नहीं करना है और ना ही किसी पार्टी विशेष के खिलाफ में नारेबाजी करनी है। फ्रंट का उद्देश केवल यूसीसी का विरोध करना है और भारत सरकार से मांग करना है। किसी भी कीमत पर किसी के धर्म के साथ छेड़ छाड़ ना करें। इंडियन पैनल कोड को मजबूत करें। मॉब लिंचिंग लव जिहाद धर्म परिवर्तन दंग करने और करवाने वाले पर कानून कठोर करवाई हो इस बात होनी चाहिए ना के किस के धर्म से।

Related Articles

Back to top button