महावन के एच डी इंटर कालेज मे मतदाता जागरूकता के लिए मानव श्रंखला बनाई
जमशेदपुर। महावन स्थित श्री के एच डी इंटर कॉलेज मैं आज आगामी लोकतंत्र के महोत्सव अर्थात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए
मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक विशाल मानव श्रृंखला और स्लोगन तैयार किया।
जिसमें छात्र-छात्राओं ने पंक्ति बद्ध होकर
सभी करें मतदान
इस स्लोगन को बनाया।
सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं इस स्लोगन को बनाने में अत्यंत ही उत्साहित नजर आए।
उन्होंने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर और एक दूसरे का सहयोग करते हुए इस स्लोगन का सफलतापूर्वक निर्माण किया तथा समाज को यह संदेश दिया कि मतदान का क्या महत्व है।
मतदान के माध्यम से ही हम एक सशक्त सरकार का चयन कर सकते हैं और अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकते हैं।
इसलिए समाज का प्रत्येक वर्ग जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है उसे मतदान अवश्य करना चाहिए यह संदेश भी इस स्लोगन के माध्यम से छात्र और छात्राओं ने दिया।
इसलिए हम सभी का यह परम कर्तव्य है कि छात्रों की इस भावना का हम आदर करें और जब भी लोकतंत्र का चुनाव होता है हमें पूर्ण रूप से अपना मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
इस स्लोगन को निर्माण करने में मतदाता जागरूकता के नोडल प्रभारी श्री विश्वंजय सिंह एवं श्री राकेश राही एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ संजय शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ संजय शर्मा
उप प्रधानाचार्य जितेंद्र मिश्रा
वरिष्ठ शिक्षक शिवकुमार निगम
संजय वर्मा
विनोद शुक्ला
राकेश राही
विश्वंजय सिंह
संग्राम सिंह
दीवान सिंह
श्रीनिवास शर्मा
पंकज शर्मा
चतुर शिरोमणि
गणेश शर्मा
सचिन शर्मा
विपिन कुमार
ललित शर्मा
कुमारी भारती मिश्रा
कुमारी दिव्या त्रिवेदी
विष्णु कानोरिया
विजय शर्मा
संदीप शर्मा
सीरित राम आदि उपस्थित रहे।