FeaturedFestivalJamshedpurJharkhand

महापर्व छठः खरना के साथ छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू

जमशेदपुर। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा भक्ति भाव के साथ प्रारंभ हो चुका है. चार दिवसीय छठ पूजा के दूसरे दिन संध्या काल में छठ व्रतियों द्वारा खरना के साथ महाप्रसाद तैयार कर ग्रहण किया गया है. जिसके बाद 36 घंटे का महाव्रत प्रारंभ हो चुका है.
आदित्यपुर क्षेत्र में भी छठ व्रतियों द्वारा खरना पूजा किया गया। इस मौके पर तैयार गुड़ के खीर, रोटी और केले का प्रसाद छठ मां को अर्पण कर छठ व्रतियों ने प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया. जिसके बाद 36 घंटे के निर्जला महाव्रत की शुरुआत हो चुकी है. अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश ने बताया कि खरना पूजा को खीर – रोटी और कुछ एक क्षेत्र में लोहंडा के नाम से भी जाना जाता है. गौरतलब है कि रविवार को छठ व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाएगा. सोमवार को उदयीमान सूर्य देव की आराधना करते हुए इस महा व्रत का समापन होगा।

Related Articles

Back to top button