FeaturedJamshedpur
		
	
	
महान शिक्षाविद सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय कार्तिक उराँव जी की 97 वी जयंती पुराना सीतारामडेरा स्थित उराँव समाज भवन प्रांगण में मनाई गई

जमशेदपुर; सर्वप्रथम उनके प्रतिमा माल्यर्पण कर कार्यक्रम प्रारम्भ  किया गया एवं उनके बताए गए मार्गो पर चलने का संकल्प लिया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुंजन यादव,चंद्रशेखर मिश्रा, बबुआ सिंह,गोमिया सुंडी,अजित कालन्दी, सुरेश शर्मा, शम्भू मुखी,राजेश कंडयंग, 
मनोज मेलगाडी,उपेन्द्र बानरा, दुर्गा बोइपाई, सबनम बड़ी,सुशील सवना लकड़ा,जुगल बारहा, गंगाराम तिरकी,रामु तिरकी,बबलू खालखो,बुधु खालखो,लखन कुजूर,राकेश उराँव उपस्थित थे वही संध्या में स्थानीय भाषा की पढ़ाई कराने वाली शिक्षक एव पढ़ाई करने वाले बच्चे बच्चियों को भी सम्मानित किया गया सम्मान पाने वालो में मुख्य रूप से बागवंती कुजूर समेत 35 छात्रो को सम्मानित किया गया
				




