FeaturedJamshedpur

अभाविप ने मनायी बाबा कार्तिक उरांव की जयंती, संगोष्ठी आयोजित

जमशेदपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर द्वारा बाबा कार्तिक उरांव की जयंती के अवसर पर संगोष्ठी और दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम किया गया. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रसन्नजीत तिवारी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे, जो बिहार राज्य (अब झारखंड) की लोहरदगा लोकसभा सीट से संसद सदस्य थे. उन्होंने 1947 के भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में भी भाग लिया. उन्होंने “अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद” संगठन भी बनाया. वे जनजातियों के धर्मांतरण के विरोध में थे. वह ओरांव जनजाति के एक आदिवासी नेता थे.
परसुडीह नगर अध्यक्ष अजय पाठक सर ने कहा उनका जन्म एक गांव में हुआ था, जिसका नाम करौंदा लिटाटोली था. उनके पिता जायरा उरांव और माता बिरसी उरांव थीं. कार्तिक उरांव का नाम कार्तिक रखा गया था, क्योंकि उनका जन्म विक्रम संवत कलेंडर के अनुसार कार्तिक महीने में हुआ था. कार्यक्रम में महानगर मंत्री अभिषेक तिवारी नगर अध्यक्ष प्रो अजय पाठक, शिवम कुमार, मोहल्ला संयोजक सोनारी महेश बेड़ा, महानगर क्रीड़ा प्रमुख रोशन, विश्वविद्यालय संयोजक शंतनु चक्रवर्ती, टीएसवीपी रादीप ठाकुर, अशोक यादव, महानगर संगठन मंत्री हिमांशु कुमार दुबे, टीएसवीपी सह प्रमुख मानस पोल, एसडीएफ प्रमुख मंगल सिंह, सोनू शाह, गौरव तिवारी, हिमांशु सिंह, विक्की महतो, आलोक महतो, गुरबा हादसा, राहुल सिंह अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button