FeaturedJamshedpurJharkhand

मगही को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए जंतर मंतर पर कार्यक्रम आयोजित करेगा मगही समाज : अलाउद्दीन ।

जमशेदपुर । मगही विकास मंच की ओर से रविवार को साकची में मकर सक्रांति मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंच की ओर से जमशेदपुर पूर्व एवं पश्चिम जमशेदपुर क्षेत्र के संयोजक नियुक्त किया गया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे मगही समाज के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं पूर्व डीएसपी अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक प्रशिक्षक मोहम्मद आरिफ इमाम साहब को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और इन्हें मगही विकास मंच का संरक्षक भी नियुक्त किया गया। आज मकर सक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर मगही समाज की सभ्यता और संस्कृति एवं भाषा की रक्षा का संकल्प लिया गया । मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अलाउद्दीन सिद्दीकी एवं कार्यकारी अध्यक्ष डॉ शालिग्राम मिस्र, संरक्षक मोहम्मद आरिफ इमाम एवं महासचिव अजीत यादव ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया और मकर पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला। साथ ही मगही समाज की एकजुटता पर बल दिया और मगही भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए दिल्ली में शीघ्र ही जंतर मंतर पर कार्यक्रम आयोजित करने की बातें भी कही। कार्यक्रम में अन्य सम्मानित पदाधिकारी भी मौजूद रहे और अपने वक्तव्य से लोगों को लाभान्वित किया । मकर संक्रांति मिलन कार्यक्रम में सभी लोगों ने चूड़ा दही एवं तिलकुट का भी आनंद लिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मगही मंच के मनोरंजन सिन्हा, आबिद इमाम, शिव कुमार चौधरी, विनोद रजक, अहमद हुसैन, जावेद अंसारी, नागेंद्र कुमार, कुणाल शर्मा आदि मौके पर मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button