भोला बगान, खरंगाझार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के तहत चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान, मिला आपार ज़न समर्थन: डॉ परितोष
जमशेदपुर. जिला परिषद संख्या 5 के प्रत्याशी डॉ परितोष कुमार ने आज छोटा गोविंदपुर के भोला बगान, खरंगझार गणेश मंदिर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के माध्यम से लोगों से आगामी पंचायत चुनाव में क्रम संख्या 10, कैमरा छाप में वोट की अपील की। साथ ही साथ उन्होंने जनता से अपील कि अगर जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलता है तो रोड, नाली कचड़ा निस्तारण उनकी पहली प्राथमिकता होगी । परितोष सिंह ने कहा कि हर जाति, समुदाय एवं धर्म का समर्थन मिल रहा है। इस बार चुनाव में लोग बदलाव की नई रेखा खींचेगे.
साथ ही जनहित के मुद्दों पर लगातार संघर्ष करना ये मेरा उद्देश्य है, और उसका परिणाम सकारात्मक हो इसके लिए पूरी कोशिश रहेगी. पदयात्रा में मुख्य रूप से उदय कुमार, विजय कुमार, प्रशांत चौधरी, बालाजी भगत, रमन सिंह, मनोज यादव, जयदीप कुमार, सुधीर शर्मा, मंटू श्रीवास्तव, प्रभाकर साहू,उमेश श्रीवास्तव, विमल कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य लोग मौजुद थे.