FeaturedJamshedpur

भालूबासा सार्वजनिक दुर्गापूजा पंडाल के लिए भूमिपुन्न संपन्न

जमशेदपुर। रविवार की सुबह 10:00 बजे श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा एवं काली पूजा समिति मुखी समाज भालुबासा जमशेदपुर के द्वारा दुर्गा-पूजा पंडाल भूमि – पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमशेदपुर के युवा समाजसेवी सह जम्बू अखाड़ा के संरक्षक श्री बंटी सिंह जी उपस्थित थे ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के मुखिया श्री परेश कुमार मुखी, महामंत्री मुजीम मुखी, लक्ष्मण मुखी, विश्वनाथ मुखी ब्रिनेत, विश्वनाथ मुखी, सरजू मुखी, चन्दन मुखी पिन्टु मुखी , बिट्टू मुखी मनोज मुखी गोपी मुखी तिलक मुखी नंदी मुखी जॉनी मुखी शत्रुघ्न नायक देवचरण सागर रामनाथ मुखी गणपति मुखी महेश मुखी शंकर मुखी प्रीतम मुखी पारस मुखी राकेश मुखी सुभाष मुखी राहुल मुखी एवं समाज के सैकड़ों युवा उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन संभू डूंगरी ने किया।

Related Articles

Back to top button