भारत सरकार की नीति आयोग ने मानव सेवा को समर्पित रोटी बैंक को निबंधित कर लिया है
जमशेदपुर| यह जानकारी रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने दिया है | उल्लखेनीय है कि रोटी बैंक विगत सात वर्षो जमशेदपुर शहरी एवं आस पास के ग्रामीण परिवेश मे गरीब जरुरतमंदो के बीच निशुल्क भोजन वितरण कर रहा है | रोटी बैंक के प्रयास से हर वर्ष पांच लाख से अधिक लोगो तक निशुल्क भोजन पहुंच रहा है | यह अपने आप मे एक बड़ी उपलब्धि है | उन्होने बताया कि रोटी बैंक के द्वारा विगत पांच वर्षो से कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम अस्पताल मे भी दूर दराज से आने वाले गरीब मरीजों के परिजनों को हर दिन निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, जो झारखण्ड का पहला भोजन वितरण केंद्र बन गया है | मनोज मिश्रा ने बताया कि रोटी बैंक के माध्यम से गरीब एवं अभिवंचित वर्ग के महिलाओं एवं बच्चों के लिए मुफ्त लायब्रेरी, स्कूल एवं प्रशिक्षण केंद्र संचालित किये जा रहें है, उन्होंने नीति आयोग मे निबंधित होने पर दान दाताओं एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया है