FeaturedJamshedpurJharkhand

भाजमो साकची पश्चिम मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह( झून्ना) की अगुवाई में स्थानीय लोग पानी बिजली की समस्या को लेकर विधायक सरयू राय से मिले।

साकची जेल चौक के निकट शिवपुरी कालोनी में पानी बिजली का संकट गहराया हुआ है । साकची शिवपुरी कालोनी के स्थानीय निवासी भाजमो साकची पश्चिम मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में बुधवार को विधायक सरयू राय से उनके आवासीय कार्यालय में मिलें और इन समस्याओं से रूबरू कराया । मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की कई दिनों से शिवपुरी कालोनी में नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है, क्षेत्र में बिजली की आँख मिचौली जारी है जिससे स्थानीय जनता त्रस्त है । विधायक सरयू राय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया वह इस समस्या के संबंध में जुसको के अधिकारियों से वार्ता करेंगे और जल्द से जल्द समाधान की दिशा में सार्थक पहल किया जाएगा । इस दौरान शिवपुरी भाजमो नेता सुनील सिंह, हरेंद्र पांडेय, केपी सिंह, विमलेश सिंह, हृदया सिंह, रमेश मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button