भाजपायों ने पश्चिम सिंहभूम जिले के सभी 18 प्रखंड कार्यालयों के समक्ष झारखंड सरकार के जनविरोधी नीतियों के बिरूद्व किया धरना प्रदर्शन,जमकर बोला हमला
चाईबासा।आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम सिंहभूम जिले के सभी 18 प्रखंड कार्यालयों के समक्ष झारखंड सरकार के जनविरोधी नीतियों,सरकारी कर्मचारियों द्वारा लाखों युवाओं के भविष्य पर जे जे एस एस सी परीक्षा में हुए प्रश्न पत्रों को परीक्षा पूर्व बेचे जाने की घिनौनी शर्मनाक घोटाला, बिजली बिलों की दरों पर किये गए व्रिद्धि और त्रुटिपूर्ण बिलो से जनता पर किये जा रहे अमानुषिक अत्याचार,खनिज संपदाओं की लूट,सरकारी कार्यालयों में ब्याप्त कमीशन खोरी,प्रधामंत्रीन मंत्री जी के आदिवासियों के जनहित योजनाओं पर शिथिलता जैसे जनहितार्थ अनेकों विषयों पर पूरे जिले में हुए धरना प्रदर्शन पर पार्टी के नेताओं ने राज्य सरकार को जमकर कोसते हुए निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वाहन किया। सदर प्रखंड कार्यालय, चाईबासा के परिसर में सदर मंडल अध्य्क्ष जयकिशन बिरुली और चाईबासा नगर मंडल अध्य्क्ष अक्षय खत्री की संयुक्त अद्यक्षता में प्रदर्शन किया गया।जिसमें बतौर मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ कार्यकर्ता अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाद्यक्ष अशोक सारंगी जी ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार ने राज्य की जनता से झूठे वादे कर वोट हासिल किया पर ,आज तक एक भी वादा पूरा नही किया।4 लाख युवाओं को रोजगार,पारा शिक्षकों को परमानेंट करने,पढ़े लिखे बेरोजगार युवकों हर माह 4 हजार रुपया देने जैसी अनेक झूठे वादा किया इस ठगबंधन सरकार के नेताओं ने,पर एक भी जनहित के कार्य नही किया।आज पूरे जिले में बालू की चोरी खुलेआम चल रही है,जिसे रोकने के नाम पर केवल गरीब आदिवासियों के हजारों ट्रैक्टरों को जब्त कर उनपर मुकदमा दायर किया जा रहा है।यह सरकार आदिवासी विरोधि सरकार है।आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता ने मन बना लिया है भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को भारी मतों से जीत दिलाकर माननीय नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बंनाने का।इस एक दिवसीय प्रदर्शन में मनोज लेयांगी,दिनेश चंद्र नंदी,युवा मोर्चा जिला अध्य्क्ष चंदन झा,महिला मोर्चा जिला अध्य्क्ष दुर्गावती बोइपाई,ब्राजील सुंडी,शैलेश कुमार,पिंटू प्रसाद,आलोक झा,अजय झा,मणिकांत पोद्दार,अभिषेख जयसवाल,दीपक पोद्दार,अनन्त शायनम,पवन शर्मा,पुतुल पूर्ति,सीमा मुंडा,सौरभ प्रसाद,मनु उपाध्याय,द्वारिका शर्मा,शैलेश बाजपेयी,मुकेश योगी,संतोष ठाकुर,जगदीश निषाद,लेबिया देवगम,कुंज बिहारी,विक्की देवगम,इंदर पल,प्रमोद नायक,मंजीत सुंडी समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।