FeaturedJamshedpurJharkhandNational

भगवान के नाम पर किए झूठे वादे के लिए माफी मांगे मंत्री बन्ना गुप्ता : विकास सिंह

जमशेदपुर। भाजपा नेता विकास सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से भगवान और आस्था के नाम पर झूठे वादे करने के खिलाफ सभी सनातन धर्म के लोगों से माफी मांग खुद प्रायश्चित कर दोबारा वादा खिलाफी ना करने की बात कही । भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया पिछले वर्ष स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने महाशिवरात्रि के पावन बेला में संध्या के समय सोनारी में स्वर्णरेखा एवं खरकई के संगम तट दुमुहानी में महाआरती का आयोजन किया था जहां हजारों की संख्या में शिव भक्त और सनातन धर्म को मानने वाले लोग शामिल हुए थे । महाशिवरात्रि के दिन संगम स्थल का आरती करना बहुत ही उत्तम और प्रशंसनीय कार्य है । विकास सिंह ने भी सभी सनातन धर्म मानने वाले लोगों से निवेदन कर कहा कि महाशिवरात्रि के दिन प्रत्येक गली मोहल्ले में कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए । पिछले वर्ष दुमुहानी में महाआरती करने के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लंबा चौड़ा लिफाफा दिखलाकर आस्था के नाम में हवाबाजी कर आम जनता को गुमराह करने का काम किया था स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सनातन धर्म के मानने वाले लोगों को कहा था कि वह बनारस के तर्ज में जल्द ही दुमुहानी में आरती घाट का निर्माण करवाएंगे । संगम स्थल को पर्यटन स्थल बनाएंगे । लोगों को टहलने और घूमने के लिए पैदल पथ बनवाने का वादा भी किया था । नदी के तराई में चारों ओर वृक्षारोपण का झूठा सपना पर्यावरणविदो को दिखलाया था लोग परिवार के साथ सुबह-शाम जाकर नदी के तट पर सैर करने के साथ-साथ लगाए गए कुर्सियों में बैठकर पर्यावरण की सुंदरता का आनंद लेंगे ऐसा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कहना था। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह भी कहा था शहर के नाले अब सीधे नदी में नहीं गिरेंगे नदी के तराई में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया जाएगा । उपरोक्त कार्य करवाने की भूमिका बनाने के लिए वह दिन रात दुमुहानी में डटे रहते थे टिफिन में भोजन करने का वीडियो सोशल मीडिया में डालकर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे थे जमशेदपुर के सभी उद्योगपतियों, व्यापारीयों, एवं सवेंदको बुलाकर नगर निगम एवं टाटा स्टील के संवेदक से लिए गए मजदूरों से फर्जी नदी के किनारे गड्ढा करवा कर चाय की तरह पानी को छानने की बात कर लोगों को बेवकूफ बना कर करोड़ रूपया वसूलने का काम किया था । 8 मार्च को महाशिवरात्रि का त्यौहार है मंत्री बन्ना गुप्ता ने पुनः उपरोक्त स्थान पर महाआरती के कार्यक्रम का आयोजन करने की घोषणा की है । महाआरती में शामिल होना सौभाग्य की बात होती है विकास सिंह ने आरती का विरोध नहीं कर सभी सनातन धर्म मानने वाले लोगों से आरती में शामिल होने निवेदन करते हुए कहा कि झूठे जुमलेबाज मंत्री बन्ना गुप्ता से धर्म और आस्था के नाम पर एक वर्ष पूर्व झूठा प्रोपेगेंडा करने के लिए सनातन धर्म को मानने वाले लोगों से माफी मांगनी चाहिए। साथ पूरे एक वर्ष में मंत्री बन्ना गुप्ता को यह भी बताना चाहिए की वें दुमुहानी में कितनी बार गए । कैबिनेट मंत्री होते हुए उन्होंने अभी तक एक भी वर्षों पूर्व किए गए वादे को पुरा नहीं किया। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाना तो दूर किसी प्रकार की कागजी कार्रवाई हुई उनके द्वारा नहीं की गई। बन्ना गुप्ता को आम लोगों को बताना चाहिए क्यों उन्होंने एक भी कार्य को नहीं करवाया । वादा किया कार्यों के लिए उन्होंने क्या-क्या प्रयास किया यह भी आम जनता को बतानी चाहिए । विकास सिंह ने देवी देवताओं को आगे कर राजनीतिक रोटी सेक रहे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की निंदा करते हुए कहा कि मंत्री का पद संवैधानिक पद होता है उनकी कथनी और करनी एक होनी चाहिए कथनी और करनी में अंतर आएगा तो लोगों को लोकतंत्र के ऊपर से भरोसा उठ जाएगा ।
विकास सिंह
प्रदेश संयोजक
झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ
भारतीय जनता पार्टी
झारखंड प्रदेश ।
9334141644

Related Articles

Back to top button