भगवा धारी के विचारों पर नही चलेगा इस्लाम धर्म::बाबर खान
जमशेदपुर। ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेल्फेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने साकची में संवादाता समेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक सरकार ने शिक्षा के मंदिर में भगवा धारी को आगे कर इस्लाम धर्म के रीति रिवाज के अनुसार जीने, पहनें, खाने, के वीरोध में तोगलकी फरमान जारी कर इस्लाम धर्म पर प्रहार किया है। एक साजिश के तहेत एक एक कर मुसलमानों के अधिकार को छीना जा रहा है मुसलमानों की आवाज को दफन किया जा रहा है जो आर एस एस के इशारे पर जारी है। इस तरह के षड्यंत्र को कुचलना हर जिमेदार नगरिक का संविधानिक अधिकार जो डॉ भीम राव अंबेडकर ने मुझे दिया है। हम अपने साविंधानिक अधिकार पर आजाद हिंदुस्तान में रहेगें। भगवा धारी गांधी के हत्यारे के विचारों पर हम हिंदुस्तानी मुसलमान ना थे ना हैं ना रहेगें ता कयामत इंशा अल्लाह वा ताला जिस के विरोध में बाद नमाज़ जुम्मा 11 फरवरी को साकची गोलचकर में दिन के 1,30 बजे कर्नाटक के मुखमंत्री एस आर बोममई का पुतला जलाया जायेगा और उपस्तीय लोगों को भरता देश के संविधान पर चलने सांविधान को बचाने पर विचार रखा जायेगा कोविड 19 का पालन करते हुए।
संवादाता समेलन में मुख रूप से सर्फराज हुसैन मुजाहिद सईद खान, पीस पार्टी के अध्यक्ष फकरुद्दीन अंसारी, शेख रफीकुल जमा، शकील अनवर, मोहम्मद चांद मोहम्मद अतीर रहमान, मोहम्मद, आरोन सिद्दीकी, मुन्ना खान, मोहम्मद समद अंसारी, अब्दुल बारी अंसारी, मोहम्मद काशिफ आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।