FeaturedJamshedpur

कोविड टीका से वंचित लोगों का किया जा रहा सर्वे

पहले चरण में जेएनएसी अंतर्गत 11 थाना क्षेत्रों में चलाया जा रहा अभियान, घर-घर पहुंचकर टीका लगा रही मेडिकल टीम

जमशेदपुर। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन कोषांग की टीम द्वारा 8 फरवरी से घर-घर सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। पहले चरण में यह अभियान जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत 11 थाना क्षेत्रों में संचालित किया जा रहा है जहां मौके पर ही अब तक किसी कारणवश कोविड टीका नहीं ले पाये योग्य लाभुकों का टीकाकरण भी किया जा रहा है। सर्वे टीम में प्रोबेशनर डिप्टी कलेक्टर के साथ एएनएम, सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर टैग किए गए हैं। सर्वे अभियान 15-18 आयु वर्ग के योग्य लाभुकों को केन्द्रित कर चलाया जा रहा है लेकिन मौके पर ही 18 प्लस तथा 60 प्लस का भी कोई व्यक्ति जिन्होने पहला, दूसरा या प्रिकॉशन डोज नहीं लिया है उनका भी टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम तथा शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को कोविड टीका से आच्छादित करने को लेकर जिला प्रशासन प्रयासरत है। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत 11 थाना क्षेत्रों में इस अभियान के सफल संचालन के पश्चात अन्य क्षेत्रों में भी विस्तार किया जाना है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा जिसका आयोजन ऑफलाइन किया जाना है इसके निर्धारित समय से पहले ही शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण किया जाए, साथ ही तथा 18 प्लस एवं 60 प्लस के योग्य लाभुक जिन्होंने कोविड टीका नहीं लिया है उन्हें भी टीका लगाना सुनिश्चित किया जाए।

Related Articles

Back to top button