बेहतर समाज बनाने के लिए युवाओं को राजनीति में आना पड़ेगा डॉक्टर सुनीता सोरेन
जमशेदपुर । घाटशिला विधानसभा के अंतर्गत धालभूमगढ़ प्रखंड में भाजपा नेत्री एवं समाजसेवी डॉ सुनीता देवदूत सोरेन ने क्षेत्र के युवाओं के साथ बैठकर विधानसभा की चुनाव को लेकर चर्चा की उन्होंने कहा युवाओं को देश की शक्ति के रूप में देखा जाता है। यह युवा शक्ति ही बेहतर वर्तमान और भविष्य का निर्माण कर सकती है। क्षेत्र कोई भी हो, युवाओं की भागीदारी उसमें ऊर्जा का संचार कर देती है, इसलिए आगामी होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में भी युवाओं की योग्य सरकार बनाने में महत्वपूर्ण होगी। चुनाव को लेकरयुवा काफी उत्साहित भी है। क्षेत्र के समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन अपनी बातों को रखते हुए आने वाली सरकार से उम्मीदों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव में युवाओं को कहना है कि उन्हें ऐसा विधायक चाहिए जो बेरोजगार युवाओं को रोजागर दिलाने के साथ स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ाए। आधुनिक युग की तकनीकी से विद्यार्थियों को परिचित करवाएं और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें एक बेहतर मंच प्रदान करे।
डाक्टर सुनिता ने वर्तमान शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए कहा की झारखंड में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि अन्य राज्यों और विदेशों में उन्हीं युवाओं को काम मिलता है जो बड़े शैक्षणिक संस्थान से पढ़कर निकले वो। सरकारी स्कूल का पढ़ा युवक ज्यादा आगे नहीं पढ़ पता, हालांकि स्थिति अभी सुधरी है। फिर भी सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके लिए शिक्षा के ढ़ाचे को मजबूत करने की आवश्यकता है। स्कूलों का पाठ्यक्रम आज के रोजगार के मांग के अनुसार होनी चाहिए। नवीन टेक्नोलाजी से बच्चों को परिचित कराया जाए। उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण, कल्पनाशीलता सोच का विकास करना चाहिए। कई स्कूल-कालेज में ऐसी स्थिति है कि वहां पर्याप्त शिक्षक नहीं है। इस दिशा में काम किए जाने की आवश्यकता है।मौके पर संजय कुमार दल,जयप्रकाश सिंह, संजय पाल, सत्यम पाल, जमीनी कांत महतो ,टीकाराम महतो ,सुरोजित गोप ,मोहनी मोहन महतो, देवाशीष महतो ,रंजन महतो भोलेनाथ दत्त, और काफी युवा शामिल थे!