FeaturedJamshedpurJharkhand

आनंद मार्ग जागृति में 3 घंटे एक प्रहार का बाबा नाम केवलम अखंड कीर्तन हुआ एवं 200भोज कराया गया


जमशेदपुर : गदरा आनंद मार्ग जागृति में 3 घंटे 1 प्रहर का ” बाबा नाम केवलम ” अखंड कीर्तन, 200 नारायण भोजन करवाया गया एवं ग्रामीणों गदरा में ग्रामीणों के बीच घूम घूम कर फलदार पौधा का वितरण किया गया।
कीर्तन समाप्ति के पश्चात लालबिहारी आनंद
ने अपने आध्यात्मिक उद्बोधन में कहा “जीवन का लक्ष्य ” विषय पर उन्होंने कहा कि शास्त्रों में तो मोक्ष प्राप्ति के तीन मार्ग बताए गए हैं – ज्ञान ,कर्म और भक्ति। परंतु उन्होंने कहा कि बाबा श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने इसे खंडन करते हुए कहा कि भक्ति पथ नहीं है बल्कि भक्ति लक्ष्य है जिसे हमें प्राप्त करना है। साधारणत: लोग ज्ञान और कर्म के साथ भक्ति को भी पथ या मार्ग ही मानते हैं परंतु ऐसा नहीं है।
उन्होंने कहा कि जीवन में जितने भी अनुभूतियां होती भक्ति की अनुभूति सर्वश्रेष्ठ है।* ज्ञान मार्ग और कर्म मार्ग के माध्यम से मनुष्य भक्ति में प्रतिष्ठित होते हैंऔर बाबा कहते हैं कि भक्ति मिल गया तो सब कुछ मिल गया तब और कुछ प्राप्त करने को कुछ नहीं बच जाता। आदि गुरु शंकराचार्य के बारे में बोलते हुए कहा कि वह उद्भट ज्ञानी थे फिर भी भक्ति को श्रेष्ठ कहा है। उन्होंने बताया की मोक्ष प्राप्ति के उपाय में भक्ति श्रेष्ठ है भक्ति आ जाने पर मोक्ष यूं ही प्राप्त हो जाता है। भक्त और मोक्ष में द्वंद होने पर भक्त की विजय होती है। मोक्ष यूं ही रह जाता है। उन्होंने कहा कि परमात्मा कहते हैं की मैं भक्तों के साथ रहता हूं जहां वे मेरा गुणगान करते हैं कीर्तन करते हैं।
परम पुरुष के प्रति जो प्रेम है उसे ही भक्ति कहते हैं। निर्मल मन से जब इष्ट का ध्यान किया जाता है तो भक्ति सहज उपलब्ध हो जाता है।

Related Articles

Back to top button