बेटे को मुखाग्नि देने से रोका विरोध करने पर ससुराल पक्ष ने मायके पक्ष के साथ कि मारपीट
कुलदीप चौधरी
जमशेदपुर;अनीता देवी का कहना है, उनके पति लेट, हरेंद्र साहु को उनके पुत्र दारा मुखाग्नि देने पहुंचा,तब ससुराल वालों द्वारा मुखाग्नि नहीं देने दिया, एवम लड़की पक्ष से गये लोगो की पिटाई कर दी।अनीता देवी का ससुराल संकोसाई रोड नंबर 1 मानगो जमशेदपुर की रहने वाली है उनका कहना है कोई अपने मायके में लगभग 2011 से रह रही हु, ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण मेरे पति हरेंद्र साहू कभी काल मुझसे वह मेरे पुत्र लोकेश साहू से मिलने आया करते थे ,दिनांक 22.09.2021 को मेरे पति का देहांत हो गया ,परंतु ससुराल पछ द्वारा मुझे कोई खबर नहीं मिला ,किसी अन्य लोगों के द्वारा मुझे खबर मिला 23.09.2021 को 10:00 बजे करीब खबर मिला तो ,अपने परिजन व पुत्र को साथ बर्निंग घाट पहुंचा ,मेरे पुत्र को मुखाग्नि नहीं देने दिया गया ,वह हमें गाली गलौज करने लगा ससुराल पक्ष के द्वारा ,फिर से मैं अपने पुत्र व परिजन के साथ बाहर आने लगी
फिर 12 से 13 लोग आकर मारपीट करने लगा, जिसकी जानकारी एसएसपी को दी गई, एसएसपी ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।