बिहार तैलिय साहू सभा भागलपुर प्रमंडल का सम्मान समारोह आयोजित
भागलपुर। अकबरनगर थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरौंन पंचायत के दधीचिनगर स्तिथ आनंद मार्ग स्कूल के समीप रंजय साह के आवास पर शनिवार को बिहार तैलिक साहू सभा के भागलपुर प्रमंडल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता निर्मल प्रसाद साह व मंच संचालन नीरज कुमार ने किया। कार्यक्रम में भागलपुर, बांका, मुंगेर के आजीवन सदस्यों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि डॉ यूपी गुप्ता ने भागलपुर के नवनिर्वाचित मेयर वसुंधरा लाल को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मेयर ने कहा कि पूरे बिहार में 25 हजार तैलिक साह को सदस्य बनाने पर खुशी है लेकिन यह पूरे बिहार का एक फीसदी भी नही है। तैलिक साहू के विकास के लिए राजनीतिक पार्टियों आगे आकर कदम से कदम मिलाएं। लोकसभा व विधानसभा में जीतकर जाने के बाद इसका पिछड़ापन दूर होगा।
वहीं कोमल भारती व डॉ यूपी गुप्ता ने कहा कि पटना में सुपर 50 का आयोजन कर मुफ्त में 50 विद्यार्थियों को यूपीएससी की तैयारी करने का लक्ष्य रखा गया है। नीरज कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने का फैसला काबिले तारीफ है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनडीए के बिहार विधानसभा पूर्व प्रत्याशी नरेश साह, कंचन गुप्ता, आशीष, रूपेश, वरुण साह, शेखर साह, चंद्रशेखर साह, संजीव कुमार, वरुण साह, अमन कुमार, रितेश कुमार ( बिहार कांग्रेस प्रदेश सचिव ) , कमलेश्वरी साह रविशंकर साह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।