FeaturedJamshedpur

बिस्टुपुर पटियाला बार के पास बीती रात जोमाटो बॉय से पैसे की छिनताई और मारपीट आरोपी गिरफ्तार पहले भी नॉकरी दिलवाने पर लोगो को लगा चुका है चुना।

जमशेदपुर; बिस्टुपुर थाना अंतर्गत नॉवेल्टी के पास एक जोमाटो में काम करने वाले युवक मुकेश कुमार चौधरी से अभिषेक सिंह नामक युवक ने1000 रुपये की छिनतई की और उसके साथ मारपीट करने लगा उसके बाद उसका मोबाइल और गाड़ी की चाभी भी छीन ली जब जोमाटो कर्मचारी ने उससे चाभी देने का आग्रह किया तब उसने कहा कि चलो हमको पटियाला के पास छोड़ दो उसके बाद तुमको चाभी दे देंगे जोमाटो कर्मचारी जब उसे पटियाला बार के पास छोड़ा तब उसने उसे गली में घुसा कर फिर से मारपीट की और धमकी देने लगा जिसके बाद बिस्टुपुर की गश्ती टीम वहां पहुँची और अभिषेक सिंह नामक युवक को गिरफ्तार कर थाना ले आई थाना पहुँच जोमाटो कर्मचारियों ने थाना में लिखित शिकायत की है अभिषेक सिंह पहले भी बहुत लोगो से ठगी और मारपीट कर चुका है
पीड़ित मुकेश चौधरी
8 अक्टूबर की सुबह उसने धीरेन्द्र कुमार ठाकुर नामक युवक से नॉकरी दिलवाने के नाम पर 2000 रुपये लिए उसके बाद उसी के फ़ोन से ओला कार बुक की और गालूडीह काम से जाने को कहने लगा उसके बाद ओला वाले को बिना पैसा दिए वह अपने घर लक्ष्मी नगर से फरार हो गया था धीरेन्द्र ठाकुर और ओला ड्राइवर काफी देर तक उसको खोजे लेकिन वह नही मिला ओला ड्राइवर्स से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक सिंह इससे पहले भी ओला गाड़ी को बुक कर पैसा नही देता था और मारपीट करता था उसने केबल टाउन निवासी मनोज सिंह से भी अमेज़न पे में नॉकरी लगाने के नाम पर ठगी की जिसके बाद सभी लोग थाना पहुचे और इसकी लिखित शिकायत बिस्टुपुर थाना में की ।
आरोपी अभिषेक सिंह

Related Articles

Back to top button