FeaturedJamshedpurJharkhand

बहरागोड़ा महाविद्यालय में आयोजित संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 12 डाॅक्टरों ने 1978 छात्र-छात्राओं तथा मरीजों का किया इलाज

बहरागोड़ा। संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डाॅ संजय गीरि के प्रयास से मंगलवार बहरागोड़ा महाविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ । स्वास्थ्य शिविर में 12 अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा 1978 छात्र-छात्राओं तथा मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह प्रदान किया गया . डाक्टरों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान किया गया। डाॅ संजय गिरी के द्वारा चाकुलिया तथा बहरागोड़ा प्रखंड में अबतक दर्जनों स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन हो चुका है । जिसमें 14 हजार से अधिक गरीब मरीजों इलाज हुआ है । स्वास्थ्य शिविर स्थल बहरागोड़ा महाविद्यालय भवन अस्पताल के रूप में तब्दील हो गया था जहाँ अलग-अलग कमरे में 12 डाॅक्टरों, पैथोलजी तथा दवाई काउंटर की व्यवस्था बनायी गयी थी । सबेरे 9 बजे से ही स्वास्थ्य शिविर स्थल पर मरीजों की लम्बी कतार लग गई थी।

कोल्हान विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ राजेंद्र भारती, संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी व बहरागोड़ा कॉलेज की पाचार्ज डॉक्टर बालकृष्ण बेहरा ने फीता काटकर तथा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ संजय गीरि ने कहा कि इस सीमावर्ती क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यंत कमी है। लोगों को बिमारियों का इलाज कराने के लिए पश्चिम बंगाल तथा ओड़िसा के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है। कार्यक्रम को कोल्हान विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ राजेंद्र भारती, बहरागोड़ा महाविद्यालय के पाचार्ज डॉ बालकृष्ण बेहरा, शिक्षक धनंजय सिंह, डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया ।

स्वास्थ्य शिविर में इन डाॅक्टरों का रहा प्रमुख योगदान:

डॉ एन आर सिंह – जनरल फिजिशियन, डॉ संजय गिरी पीडियाट्रिक रोग सह जनरल फिजिशियन, डॉ विजय शंकर – शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ विकास साहू – ऑर्थोपेडिक, डॉ प्रकाश राय – ईएनटी
डॉ बक्शी -गाइनेकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ),डॉ दीपा पटनायक- डेंटल, डॉ रेनू शर्मा गाइनेकोलॉजिस्ट सह होम्योपैथी चिकित्सा, पैथोलॉजी, एसआरके कमलेश लैब टेक्नीशियन ), जितेंद्र श्रीवास्तव- फुल बॉडी चैकअप,
पूर्णिमा नेत्रालय आई चेक अप।

मौके पर सुकांत बंद,कौशिक महातो, भुवन भास्कर, सुरेंद्र कुमार, डुमरींद्र राजन, डॉ तपन मंडल, अंकिता बेहेरा, शिल्पी साहू,तुरीना माइती, गीता प्रधान,मुकुलिका दास,इस कोर,बालक जेना,अरुणा दे, दिवाकर शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button