FeaturedJamshedpurJharkhand

रोटरैक्ट क्लब का अरका जैन यूनिवर्सिटी की ओर से एमजीएम अस्पताल में गरीबों के बीच भोजन वितरण

जमशेदपुर। रोटरैक्ट क्लब ऑफ़ अरका जैन यूनिवर्सिटी (स्कूल ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट) ने होपफुल लिविंग एनजीओ के सहयोग से 2 मार्च 2025 को एमजीएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, साकची में भोजन वितरण अभियान आयोजित किया। इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना था, जिससे 500 से अधिक लोगों को लाभ मिला। वितरित किए गए आवश्यक खाद्य पदार्थों में 70+ बड़े पैकेट ब्रेड, 500 जैम सैशे, 8 क्रेट उबले अंडे, 40 दर्जन से अधिक केले और 100 छोटे पैकेट बिस्कुट शामिल थे। यह सराहनीय प्रयास सेवा और करुणा की भावना को दर्शाता है, जो जरूरतमंदों के लिए आशा की किरण बना।

Related Articles

Back to top button