प्रेमनगर के आयुष को मिला बेस्ट एथलीट का अवार्ड, तीनों भाई खेल में है सक्रिय
21 नवंबर को प्रेम नगर में तीनों भाइयों को किया जाएगा सम्मानित : ठाकुर मुकेश सिंह

एसआरके कमलेश
जमशेदपुर। केरला पब्लिक स्कूल ( बर्मामाइंस ) के स्पोट्स डे सुमन मोलवाकर स्टेडियम ( टेल्को )  में सम्पन्न हुई,
जिसमे प्रेम नगर के  ये तीनो भाइयो ( आयुष, अनुभव, युवराज )  ने सर्वक्षेष्ठ प्रदर्शन किया। ये तीनो भाई बर्मामाइन्स  केरला पब्लिक स्कूल में स्टैंडर्ड  9 के विद्यार्थी है। पिछले 6 वर्षों से ये तीनो खेल के हर क्षेत्र में स्कूल का नाम रौशन कर रहे है। अब तक के प्रतियोगिता में तीनो भाइयो ने 7 गोल्ड जीता जिसमे से आयुष को बेस्ट अर्थलिट का अवार्ड मिला।

इन तीनो के उम्दा प्रदर्शन से प्रभावित होकर ऑल इंडिया न्यूजपेपर एसोशिएशन के झरखंड प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह ने तीनों  को हार्दिक बधाई दी है और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इन तीनो को 21 नवंबर को प्रेमनगर में  सम्मानित किया जाएगा, क्योंकि इन तीनो की वजह से प्रेमनगर का भी नाम रौशन हो रहा है।
 
				
