EducationJamshedpurJharkhand

बीएड विभाग के छात्राओं ने मनाया शिक्षक दिवस

सही मार्ग दिखाने वाला ही होता है शिक्षक : प्राचार्या


जमशेदपुर: द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वुमेन, जमशेदपुर बीएड विभाग के छात्राओं ने शनिवार को शिक्षक दिवस मनाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल थी. प्राचार्या ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत की. बीएड के छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल का स्वागत किया. प्राचार्या ने अपने भाषण में कहा कि सही मार्ग दिखाने वाला ही शिक्षक होता है. शिक्षक के बिना कोई भी शिक्षित नहीं हो सकता है. इस अवसर पर प्राचार्या ने अपने शिक्षक को याद करते हुए उन्हें प्रणाम किए. बीएड के छात्राओं ने विभाग में शिक्षक दिवस के याद में केक काटकर उत्सव मनाया. इस अवसर पर बीएड के कोऑर्डिनेटर डॉ मुकुल भेगराज एवं बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव ने भी शिक्षक के महत्व को विस्तार से बताएं. कार्यक्रम में डॉ अपराजिता, डॉ पूनम ठाकुर, प्रीति सिंह, जाया शर्मा, इंदू सिन्हा, डॉ मीनू वर्मा, श्वेता दुबे, प्रियंका कुमारी, प्रेमलता, दीपिका कुमारी, डॉ श्वेता बागडे, माधवी, सरिता उपस्थित थी. इसके अलावा बीएड की छात्राएं सुरभी गुप्ता, रितिका गोयल, सोनी, रुचि काजल, शेफाली समद, गंगा सहिस, स्नेहा, लवली, झरना, सरोज, रूबी, रतन प्रिया झा, मेघा, पूजा, संगीता, मौमिता, संगीता, ज्योति उपस्थित थी. मंच का संचालन निकिता कुमारी और जानवी शर्मा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन नगमा परवीन ने किया.

Related Articles

Back to top button