FeaturedJamshedpurJharkhand
पूर्व विधायक कुणाल षडंगी के ट्वीट से जागा विभाग, जल्द ही मिलने लगेगा अबनी को राशन
पिछले 3 वर्ष से गुड़ाबांधा प्रखंड के बालीजूडी निवासी अबनी पात्र को नही मिल रहा था राशन
बालीजूडी निवासी अबनी पात्र पूर्व विधायक से उनके आवास में मिलकर राशन न मिलने की जानकारी दी। पूर्व विधायक कुणाल ने तत्काल मामले को गंभीरता से देखते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता को Twitter X में इस गड़बड़ी से रु बा रु करवाया । मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने कुणाल षडंगी को सूचित किया कि उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम ने गुड़ाबांधा बीडीओ को अबनी पात्र को सरकारी प्रावधानो अंतर्गत सभी सुविधाओं सुनिश्चित करने का करवाई करने का निर्देश दिया ।