चाईबासा । ओडिशा के बालासोर हुए ट्रेन हादसे पर झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा सहित कांग्रेसियों ने शनिवार को कांग्रेस भवन , चाईबासा में शोक जताया है , वहीं दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों के आत्मा की शांति के ईश्वर से प्रार्थना किया । पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के समीप कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की हृदयविदारक घटना से मन आहत है । ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे । दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। मौके पर कांग्रेस के चंद्रशेखर दास , त्रिशानु राय , जितेन्द्र नाथ ओझा , रंजीत यादव , मो.सलीम , जगदीश सुंडी , मोहित सुलतानियां , विश्वनाथ तामसोय , इम्तियाज खान , मोहन सिंह हेम्ब्रम , रूप सिंह बारी , सलीम खान , दिकु सावैयां , मुकेश कुमार , जहांगीर आलम , संतोष सिन्हा , राजेश दास , लक्ष्मण तांती , सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे ।