पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस गोलमुरी थाना प्रभारी ने दी क्षेत्र वासियो को बधाई।
गोलमुरी थाना प्रागण में आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने झंडा तोलन करके की उसके बाद सभी अधिकारियों एवं जवानों के झंडे को सलामी दी साथ ही साथ बच्चो के लिए मिठाई की भी व्यवस्था थाना के तरफ से की गई थी स्वतंत्र दिवस पर पुलिस वालों के हाथों से मिठाई लेकर बच्चो के चेहरे में एक अलग ही खुशी देखने को मिली आगे थाना प्रभारी अरिवंद कुमार ने सभी जिला वासियो और क्षेत्र वासियो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और आम जन से कहा कि पुलिस आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर है आप कभी भी किसी सी भी समय बेझिजक मुझे फ़ोन करके के किसी भी तरह की घटना की जानकारी दे सकते है पुलिस तुरंत आपके पास पहुच जाएगी। अंत मे उन्होंने ने युवाओ के लिए संदेश दिया और कहा कि इस देश के युवा इस देश के भविष्य है उनको पुलिस के साथ मिलकर अपने क्षेत्र को बेहतर और खुशहाल बनना चाहिए न कि नशा आदि करके अपने और अपने परिवार को खराब करना चाहिए पुलिस उन सभी के साथ है जो समाज के लिए अच्छा काम करते है कार्यक्रम में पुलिस अवर निरक्षक शिव कुमार,कामु पासवान,सुरेंद्र शर्मा,मंगल हेम्ब्रेम,विक्रांत उपाध्याय,विष्णु रजक,सुशीला केशरी,दिलीप साई माझी,बालकृष्ण,पवन कु राम, ऐ.एस.आईअरुण कु सिंह,,प्रमोद कुमार सिंह,संजय यादव,सूरा पूर्ति,तेजबली राम,मेघु टोप्प्नो,अनिल कुमार टू,मुंशी अशोक सिंह,उपेंद्र बैठा,रंजन कुमार,सुनीता कुमारी,सिपाही दिलीप कुमार एवम अन्य लोग उपस्थित थे