FeaturedJamshedpur
गोलमुरी;पूजा के लिए फूल तोड़ने गए वृद्ध की पैर फिसल कर गिरने से मौत
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर; गोलमुरी थाना अंतर्गत न्यू केबल टाऊन में पुराने बस स्टैंड के समीप d5-26 नंबर के बाहर उमाशंकर सिंह के घर से फूल तोड़ने के क्रम में पैर फिसलने की वजह से एक वृद्ध व्यक्ति किताबु सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गयी किताबु सिंह केबल कंपनी के कर्मचारी थे और उसकी कोई संतान नही थी वह और उनकी पत्नी न्यू केबल टाउन में भाड़े पर रहते थे उनकी पत्नी ने बताया कि सुबह 5.15 मिनट में वह घर से पूजा के लिए फूल तोड़ने गए थे जिसके बाद उनको जानकारी मिली कि उनके पति गिर गए है आनन फानन में लोगो ने उन्हें टिनप्लेट अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । स्थानीय लोगो ने बताया कि किताबु सिंह हर रोज़ पूजा के लिए फूल तोड़ने निकलते थे और बहुत से लोगो को फूल वितरित करते थे पैर फिसलने की वजह से वह गिर गए और उनकी मौत हो गई है