FeaturedJamshedpurJharkhandNational

पूजा के अवसर पर बेब्को कर्मियों को 29 हजार के लगभग मिला बोनस

प्रबंधन व यूनियन पदाधिकारी के बीच हुई समझौता, सीधे खाते में गई राशि

जमशेदपुर। जेडएफ सीवीएस (बेब्को इंडिया) के कर्मचारियों को पूजा के अवसर पर 20% बोनस मिलेगा। शुक्रवार को कर्मचारियों के बोनस समझोते पर प्रबंधन और यूनियन ने हस्ताक्षर कर दिया। समझौते के मुताबिक कर्मचारियों को अधिकतम 29576/- रुपए तथा न्यूनतम 22963/- मिलेगा बोनस की राशि शुक्रवार को ही कर्मचारियों के बैंक खाते में भेज दी गई। इस समझौते से 150 कर्मचारी संभावित होंगे समझौते पर प्रबंधन की ओर से एमएस रवि कुमार, जोसेफ जैक्सन पनक्कल, गुरुराजा सीएन, गोपीनाथन, कुमार राघव तथा यूनियन से राकेश्वर पांडे, परमानंद कुमार पात्रा, परमेश्वर महतो, बबलू मार्डी, अमन हसदा व भोगन चरण मुर्मू ने हस्ताक्षर किया। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सम्मानित अध्यक्ष विमल कुमार सिंह प्रांतीय संयुक्त सचिव प्रणव शंकर और जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से राज्य सरकार से मांग की की पूर्व के समझौते के आलोक में केंद्र सरकार के द्वारा सभी गैर उत्पादक क्षेत्र के केंद्रीय कर्मचारियों को 30 दिन के वेतन के बराबर बोनस भुगतान का आदेश दिया गया है। साथ ही चार प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान किया गया है इस तरह राज्य कर्मियों को भी सोहराय दीपावली एवं छठ के पूर्व बोनस और चार प्रतिशत महंगाई पर भुगतान करने का आदेश शीघ्र जारी करें।

Related Articles

Back to top button