FeaturedJamshedpurJharkhandNational

पुर्वी विधानसभा के गोलमुरी एवं सीतारामडेरा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर बताई मोदी सरकार की उपलब्धि

मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में आशीर्वाद देने और बिद्युत महतो को विजयी बनाने की अपील की

जमशेदपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया। जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ता लगातार जनसंपर्क के माध्यम से सांसद सह भाजपा प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो को आशीर्वाद और समर्थन देने की अपील कर रहे हैं। रविवार को जमशेदपुर पुर्वी विधानसभा अंतर्गत गोलमुरी, सीतारामडेरा समेत अन्य मंडल क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुबह-शाम सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान गोलमुरी मंडल क्षेत्र अंतर्गत विजय नगर, टाटा लाइन, न्यू टाटा लाइन, रामदेव बागान, देबुन बागान एवं सीतारामडेरा मंडल के कल्याण नगर, मुंडारी बस्ती, कान्हू भट्टा, आदर्श नगर समेत अन्य क्षेत्रों में पदयात्रा कर बुजुर्ग, युवा, महिलाओं, छात्राओं, दुकानदारों, मजदूरों के साथ समाज के अन्य वर्गों से मुलाक़ात कर आसन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में समर्थन देने एवं बिद्युत महतो को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की गयी। अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला।

पार्टी के पुराने एवं नए कार्यकर्ता पूरे उमंग में एकजुट होकर जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों के दरवाजे पर दस्तक देकर उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धियों के साथ सांसद बिद्युत महतो के उल्लेखनीय कार्यों को बताकर 25 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और बिद्युत महतो जिंदाबाद के नारे लगाकर जनसंपर्क अभियान सम्पन्न किया।

इस दौरान मिथिलेश सिंह यादव, पवन अग्रवाल, टुनटुन सिंह, खेमलाल चौधरी, मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, अजय सिंह, अप्पा राव, समाजसेवी शिवशंकर सिंह, प्रोबिर चटर्जी राणा, पप्पू उपाध्याय, सीनू राव, मनी मोहंती, बिमला साहू, अमिश अग्रवाल, शिंदे सिंह, बच्चा बाबू शर्मा, बंटी अग्रवाल, नौशाद खान, शैलेन्द्र प्रसाद, रविन्द्र नाथ घोष, मोहम्मद फैयाज, पंकज शर्मा, मोहम्मद नौशाद, सरबजीत कौर, मिथलेश साव, संतोष कुमार, रंजीत सिंह, अरुण मिश्रा, सतनाम सिंह, सजल भट्टाचार्य, उमेश साव, विकास दास, गौरव साहू, अतुल प्रभात, रामचंद्र प्रसाद, भगवान प्रसाद, नवीन शर्मा, ओम कश्यप, धर्मेंद्र प्रसाद, कमल वर्मा, जगन्नाथ प्रसाद, विपिन कुमार, पप्पू साव समेत कई अन्य कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button