FeaturedJamshedpurJharkhand

पीएम-स्वनिधि योजना के लाभुकों को ऋण वितरण

जमशेदपुर: आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार के सौजन्य से पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर शहर में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के माध्यम से संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के पीएम स्वनिधि योजना के तहत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत आने वाले 6 शहरी पथ विक्रेताओं को ₹10000.00 प्रति विक्रेता लोन एचडीएफसी एवं बैंक आफ बडौदा द्वारा उपलब्ध कराया गया है।
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार द्वारा बताया गया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के पीएम-स्वनिधि योजना द्वारा निबंधित पथ विक्रेताओं को प्रथम लोन हेतु ₹10000, द्वितीय लोन ₹20000 तथा तृतीय लोन ₹50000 का प्रदान किया जाता है। वर्तमान में बैंक ऑफ बड़ौदा एवं एचडीएफसी बैंक द्वारा 3-3 शहरी पथ विक्रेताओं को पीएम-स्वनिधि योजना के प्रथम ट्रेंच ₹10000.00 का लोन उपलब्ध कराया गया है।
लोन वितरण कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक तथा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में कार्यरत नगर मिशन प्रबंधक मो. अनवर हुसैन तथा सामुदायिक संसाधन सेविका ललिता गोस्वामी एवं आमरिन नाज के साथ लाभुकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button